श्री कान्यकुब्ज विद्या प्रचारिणी सभा के चुनाव परिणामों की हुई घोषणा
श्री कान्यकुब्ज विद्या प्रचारिणी सभा के निर्वाचन में बाबूजी पेनल के सभी 21 प्रत्याशी वोटों के बड़े अन्तर से विजयी हुए हैं।दीपावली के बाद औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कर नये कार्यकाल की शुरुआत करेगी नयी कार्यकारिणी। 2 मार्च को हुए मतदान के उपरांत उच्च न्यायालय के आदेश पर शेष 182 मतों की मतगणना के उपरांत निर्वाचन अधिकारी पं अनूप शुक्ला द्वारा चुनाव परिणामों की घोषणा की गई जिसमें अध्यक्ष पद पर पुर्व विधायक संजय शुक्ला द्वारा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से दो गुना मत प्राप्त कर विजय श्री प्राप्त की इसी प्रकार प्रधानमंत्री पद पर बाबुजी पेनल के अनुप बाजपेयी (अन्नू,) भी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से बड़े अन्तर से विजयी हुए।उपाध्यक्ष पद पर राजेश्वरी तिवारी सुरेन्द्र बाजपेई एवं सुलेखा शुक्ला विजयी हुए उप मंत्री पद के लिए अर्चना सुनील अवस्थी एवं कोषाध्यक्ष पद पर युके दीक्षित विजयी हुए।इसी प्रकार कार्यकारिणी के सभी १४ पदों पर भी बाबूजी पेनल के सर्वश्री दीपक शुक्ला, अनिल दुबे,प्रकाश मिश्रा, श्री प्रकाश बाजपेई,श्रीमती सुनीता तिवारी श्रीमती वंदना शुक्ला, श्रीमती विभूति शुक्ला आंनद मिश्रा, सतीश जी पांडे, श्री ओम प्रकाश शुक्ला,रामचंद्र जी दुबे, श्री सतीश दुबे श्री दिपु पण्डित जी , श्री सच्चिदानंद द्विवेदी ने भारी मतों से विजय हासिल की।सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पं संजय शुक्ला (पुर्व विधायक) प्रधानमंत्री पं अनूप बाजपेयी (अन्नू,) एवं बाबूजी पेनल के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा सभी समाज बंधुओ का इतनी अधिक संख्या में मत देकर विजयी बनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया एवं भविष्य में समाज के संगठन एवं उत्थान हेतु और अधिक सक्रियता के साथ कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया गया।श्री संजय शुक्ला एवं श्री अनुप बाजपेयी ने कहा कि दीपावली के बाद नयी कार्यकारिणी द्वारा औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण नये कार्यकाल की शुरुआत कर नयी उर्जा के साथ समाज हित के कार्य किए जाएंगे।
