जिया सोनी द्वारा मनमोहक रंगोली अपने निवास स्थान एमओजी लाइन स्थित सगुन रेजिडेंसी पर प्रतिवर्ष दीपावली के पावन पर्व पर बहुत सुंदर रंगोली बनाई जाती है रंगोली इतनी मनमोहन कि इतने आसपास के रहवासी भी देखने आते हैं साथ ही जिया को अपनी इस कला के लिए खूब बधाई शुभ कामना देते ही जिया की मम्मी अंजू सोनी ने बताया जिया बचपन से ही बहुत सुंदर रंगोली बनाती आ रही है और साथ ही वह पेंटिंग भी बहुत अच्छी बनाती है। प्रतिभाशाली जिया को औदुंबर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अर्पित चौधरी और आस पास के लोगो ने बधाई दी।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
