श्री ओसवाल जैन साधना साथ महिला संघ की जनरल मीटिंग नवरात्रि के पावन पर्व माता जी की आराधना एवं करवा चौथ का सोलह श्रृंगार एवं चौथ की थाली सजाना एवं दीपावली पर तंबोला आदि का आयोजन होटल राजशाही पैलेस में किया गया। अध्यक्षता कल्पना पटवा धर्मेन्द्र पटवा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने गरबा किए एवं सोलह श्रृंगार किया व करवा चौथ की थाली सजाकर लेकर आई
संस्थापक अध्यक्ष शांता भामावत, अध्यक्ष कल्पना पटवा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला संघ द्वारा सभी गतिविधियों की जाती है धार्मिक, सामाजिक, मानव सेवा ,जीव दया, आदि जैसे कहीं कार्यक्रम के आयोजित किए जाते हैं आज के कार्यक्रम में भी
निवर्तमान अध्यक्ष कांता रानी भटेवरा,पूर्व अध्यक्ष कांता कास्वा, मंजू मेहता, श्यामा छीगावत कौशल्या जैन कांता लसोड़, एवं सभी पदाधिकारी गण के पूर्ण सहयोग से आयोजन सफल हुआ। आयोजन का संचालन रानी जैन ने किया गेम सचिव मंजू बंबोरी संयोजक अनीता पामेचा एवं कल्पना कांसवा ने खिलवाया एवं आभार सचिव मंजू पामेचा ने किया।
गिफ्ट के प्रायोजक पूर्व अध्यक्ष कौशल्या जैन की तरफ से दिए गए सोलह श्रृंगार में प्रथम पुरस्कार मोनिका जैन,
द्वितीय पुरस्कार अल्पना कांसवा तृतीय पुरस्कार ममता जैन को दिया गया एवं सभी को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए गए गरबे में बेस्ट ड्रेस अप का पुरस्कार गुंजन गांधी बेस्ट गरबा प्रथम सीमा जैन, द्वितीय ज्योति जैन