नजीबाबाद-हरिद्वार हाईवे पर तेल के टैंकर में लगी आग से मचा हडकम्प
नजीबाबाद-हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे 734 पर नजीबाबाद क्षेत्र साहनपुर के पास शनिवार रात तेल के एक टैंकर में आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर बामशक्कत आग पर काबू पाया। तेल के टैंकर मेंआग लगने से हाईवे पर अफरा तफरी मच गई थी। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। आग लगने के समय घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौजूद रही।