इस अवसर पर अनुगूंज कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु गठित विभिन्न समतियों के प्रभारी एवं सदस्यगण प्राचार्य मनोज खोपकर, छाया पंवार, सुनैना शर्मा, डॉक्टर संगीता विनायका, बबीता हरायन, अंजली लाल, मुग्धा पंडित, राजीव जैन, शिवनारायण कोगे, अंजली कुलकर्णी, प्रकाश शिलवरकर, राधा आगीवाल, विक्रम श्रीसागर, अजय गड़गरी, तनुजा केदारे, विनीता जैन, अनिता पांडे, धीरज खनूजा, शाहिद खान, अपेक्षा लांबे, अब्दुल कलाम मंसूरी, बाबूलाल गोहिल, अनुराग तिवारी, दिनेश परमार, ललित पारिख, समिति सदस्य, सहित हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं,अभि भावक, प्राचार्य ,शिक्षक, जेडी कार्यालय डीईओ कार्यालय के लोकसेवक उपस्थित रहे।
इन्दौर में भक्ति, देशभक्ति,ओर संस्कृति का संगम अनुगंज में दी ऑपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति
इंदौर लोक शिक्षण संभाग इंदौर के मार्गदर्शन में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम इंदौर में विद्यार्थियों ने स्कूल शिक्षा विभाग इंदौर के द्वारा आयोजित"अनुगूँज 2025 में धमाकेदार, आध्यात्मिक ,सांस्कृतिक और वात्सल्यमयी लोककलाओं पर आधारित प्रस्तुतियां दी और इन प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों की प्रतिभा ,उत्साह,ऊर्जा और जोश का संगम अद्भुत रहा। प्रत्येक प्रस्तुति पर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर उन्हें दाँतो तले उँगली दबाने पर मजबूर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनिता चौहान संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग इंदौर, जिला शिक्षा अधिकारी इंदौर डॉक्टर शांता स्वामी भार्गव, सहायक संचालक किरण बाला चौहान, के एस डावर एव पूजा सक्सेना नोडल अधिकारी ने सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यार्थियों की ओर से दी गई प्रस्तुतियों में धार्मिक संस्कृति पर भगवान वंदना शक्ति कभी रामायण के दृश्य तो कभी देवी की शक्ति आराधना, कभी भगवान नृसिंहा का अवतार, तो कभी कभी विट्ठल दर्शन देव।इन सभी दृश्यों को मंच पर जीवंत किया स्कूली बच्चों ने। धुनुची नृत्य से स्टूडेंट्स ने सभी का दिल जीत लिया। आपरेशन सिंदूर के जरिए सेना का शौर्य दिखा। स्टूडेंट्स ने गायन वह वादन की प्रस्तुति भी दी गई। विभिन्न स्कूलों के करीब 300 स्टूडेंट्स ने प्रस्तुतियां। कार्यक्रम में कोरियोग्राफर दिग्विजय सिंह राठौड़, दीपिका सिंह राठौड़ ,डॉ सुचित्रा हरमलकर, डॉ रागिनी मक्खड़ ,हर्षिता सागरे, अंकिता शर्मा, मोहिन खान, दीपाली शर्मा, और अन्य मेंटर्स के साथ पालक अभिभावक तथा विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।संभागीय अनुगंज कार्यक्रम के संचालन उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर इंदौर के छात्र आस्था गहलोद, काजल ठाकुर, अभय यादव, अर्पित जोशी ने प्रभावशाली ढंग से किया। अनिता चौहान जेडी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि डीईओ डॉक्टर शांता स्वामी भार्गव ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थीयों में कला और संस्कृति के प्रति रुचि बढ़ाते हे । नोडल अधिकारी पूजा सक्सेना ने बताया कि आयोजन के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई थी जिन्होंने अपना कार्य जिम्मेदारी के साथ पूर्ण किया ।समिति के सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर मंच पर सम्मानित किया गया। संभाग अनुगंज के प्रचार समिति के प्रमुख मनोज खोपकर, सुनैना शर्मा, दिनेश परमार, अनुराग तिवारी , ललित पारिख ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए परिवहन नाश्ते, व भोजन की व्यवस्था की गई ।कार्यक्रम के अंत मे सभी मेंटर्स का मोमेंटो वह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
