गोपाष्टमी के उपलक्ष में महामंडलेश्वर पवन दास महाराज का आशीर्वाद बहनों को प्राप्त हुआ गोपाष्टमी के पूजन पर सभी बहनों ने संकल्प लिया कि वह प्रतिदिन गौ माता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे वह देसी गौ माता से प्राप्त उत्पादक घी दूध आदि का ही उपयोग अपने दैनिक जीवन में करेंगे आयोजन में पंडित जयदीप दुबे भक्त प्रमुख मोनिका शर्मा सपना शर्मा सीमा शर्मा अनीता शर्मा दामिनी शर्मा बिंदु मेहता शालू सेन ओमानी मां पुष्प लता ठाकुर दर्शन मन दीपमाला शर्मा के साथ सैकड़ो महिलाओं की कार्यक्रम में उपस्थिति रही। गौ भक्तो ने कहाँ कि किस्मत वाले ही होते है जिन्हें गौ माता की सेवा की पूजा का अवसर मिलता है।
इंदौर स्थित हंसराज मठ गौशाला पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा गोपाष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
इंदौर स्थित हंसराज मठ गौशाला पर गोपाष्टमी के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद द्वारा गौ रक्षा विभाग इंदौर मालवा प्रातः गौ भक्त बहनों के द्वारा हंसराज मठ गौशाला में गौ माता बछड़े के तिलक लगाकर पूजन कर आरती उतारी व उन्होंने अपने हाथों से गुड और चना व हरी घास खिलाई। जानकारी देते हुए मोनिका शर्मा ने बतलाया की गौ माता और बछड़े के साथ सभी बहनों ने मंदिर प्रांगण में परिक्रमा संपन्न की जिस प्रकार गिरिराज की परिक्रमा वृंदावन में पूर्ण होती है उसी प्रकार गौ माता के साथ मंदिर परिक्रमा बहनों के द्वारा बड़े ही उत्सव के साथ धूमधाम से संपन्न की गई
