Type Here to Get Search Results !

बीबीएयू के प्रो.शरद सोनकर बने लाइब्रेरी विभाग के विभागाध्यक्ष

 














सितंबर/लखनऊ/बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्विविद्यालय के लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस विभाग का अध्यक्ष प्रो शरद कुमार सोनकर को बनाया गया है, उनकी नियुक्ति आगामी 3 वर्षों के लिए की गई है। ज्ञातव्य है कि प्रो सोनकर विश्विद्यालय के योग विभाग के समन्वयक और उप अधिष्ठाता छात्र कल्याण के रूप में भी अपनी सक्रिय सेवाएं दे रहे है। वार्डन के अलावा आप विश्विद्यालय की विभिन्न कमिटियों में महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके है। प्रो सोनकर लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस के क्षेत्र में इंडोनेशिया की अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में सत्र की अध्यक्षता, शोध पत्र वाचन भी कर चुके है। देश की अन्य प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जैसे राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, कर्नाटक, बैंगलोर, भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर, रक्षा वैज्ञानिक सूचना और प्रलेखन केंद्र, नई दिल्ली, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में सेवाएं दे चुके हैं प्रो सोनकर अन्य यूनिवर्सिटी की बोर्ड ऑफ स्टडीज, सिलेक्शन और स्क्रीनिंग कमेटी में भी है।आपके दर्जनों शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए है। आपकी लिखित पुस्तकों को लेकर छात्रों में उत्साह रहता है। आपके मार्गदर्शन में बहुत से छात्रों ने पीएचडी और एम फ़िल की उपाधि प्राप्त की है। एक अच्छे शिक्षक के रूप में आप जाने जाते है और अपने छात्रों में बेहद लोकप्रिय है। आपके विभाग अध्यक्ष बनने से लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस जगत में खुशी की लहर है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes