लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर (बिजनौर) में प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत विस्तृत जानकारी देते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम अधिकारी प्रशान्त कुमार तोमर के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं सेविकाओं के द्वारा स्वच्छता ही सेवा विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसके उपरांत श्री दुर्गा महा अष्टमी के उपलक्ष में प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर एवं प्रशांत कुमार तोमर कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा समस्त बालिकाओं एवं बालकों को फलाहार वितरित किए गए।
कार्यक्रम में सत्यवीर सिंह कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई, अनूपरानी प्रभारी स्काउट एवं गाइड, कुलवेंद्र सिंह, कुलदीप कुमार, सुमित कुमार, रोहित कुमार, कावेंद्र सिंह, सुधांशु शर्मा, रोहित कुमार, शिखा रानी, पवनलता, रेशु अलंकार, शिवानी, डोली, अंजू, कु प्रतीक्षा, कु राखी आदि समस्त विद्यालय स्टाफ का सहयोग रहा।