Type Here to Get Search Results !

जेपी पब्लिक स्कूल में वायु सेवा दिवस समारोह का हुआ आयोजन

 धनौरा  रोड स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में वायु सेना दिवस समारोह का आयोजन हुआ       जे पी विद्यालय ने भारतीय वायु सेना दिवस बड़े गर्व और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया। आज प्रात: की प्रार्थना सभा की शुरुआत भारत के उन वीर वायु योद्धाओं से की गई, जो साहस और समर्पण के साथ हमारे देश के आकाश की रक्षा करते हैं। छात्र-छात्राओं  ने दिन का विचार, भाषण और वायु सेना दिवस की शपथ प्रस्तुत की, जिसमें "गौरव के साथ आकाश को छूओ" के आदर्श वाक्य पर प्रकाश डाला गया।इस समारोह को और भी सार्थक बनाने के लिए, छात्र-छात्राओं  ने बेकार कागज़ का उपयोग करके कागज़ के हवाई जहाज़ बनाए और रीसाइक्लिंग, रचनात्मकता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जब सभी हवाई जहाज़ों को एक साथ छोड़ा गया, तो आकाश रंगों और खुशियों से भर गया, जो युवा भारत के सपनों की उड़ान का प्रतीक था।विद्यालय की प्रबंधिका नीतू गुप्ता ने भी शिक्षकों और छात्रों  को इस तरह के विचारशील और पर्यावरण-अनुकूल समारोह के आयोजन के लिए बधाई दी, जिसमें देशभक्ति और स्थिरता का समावेश था। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत तोमर ने छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता और अनुशासन की सराहना की और सभी को याद दिलाया कि भारतीय वायु सेना हमें मज़बूत, समर्पित और निस्वार्थ रहने के लिए प्रेरित करती है। सभा का समापन राष्ट्रगान और “जय हिंद!” के ऊर्जावान जयकारों के साथ किया गया। जिसमें विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद  रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

24 News in India