फादरसन पब्लिक स्कूल, चांदपुर में कक्षा सातवीं, आठवीं एवं नौवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा दोहा वाचन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने कबीरदास, तुलसीदास, सूरदास एवं रहीम जैसे महान कवियों के दोहों का वाचन अत्यंत भावपूर्ण और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों को दो समूहों—समूह ‘अ’ और समूह ‘ब’—में विभाजित किया गया था। दोनों समूहों के बीच प्रस्तुतियों ने विद्यालय परिसर को भक्ति एवं ज्ञान की भावना से भर दिया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी सादर आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की। निर्णायक मंडल में हिंदी विषय की अध्यापिकाएँ राखी एवं अंजना उपस्थित रहीं। उनके निर्णय के अनुसार समूह ‘अ’ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि समूह ‘ब’ द्वितीय स्थान पर रहा। उत्कृष्ट वाचन और प्रस्तुतिकरण के लिए विजेता समूहों को विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमन कुमार सूर्यवंशी ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि, “दोहा वाचन जैसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम, नैतिक मूल्यों की समझ और साहित्य के प्रति रुचि को बढ़ाती हैं। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी भारतीय संत कवियों के आदर्शों को इतनी सुंदरता से प्रस्तुत कर रहे हैं।”