*चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट*✍️
आभाफाउंडेशन द्वारा फादरसन पब्लिक स्कूल, स्याऊ में आयोजित चतुर्थ निःशुल्क नेत्र शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। शिविर में लगभग 2000 लोगों ने भाग लिया। शिविर में 1450 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से चयनित लाभार्थियों को 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को निःशुल्क चश्मे प्रदान किए जाएंगे। इसी दौरान 155 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया तथा 550 जरूरतमंदों को दवाइयां वितरित की गईं। आभा फाउंडेशन द्वारा लगाया गया चौथा नेत्र शिविर था। अब तक संस्था के माध्यम से लगभग 10 हजार लोग लाभान्वित हो चुके हैं। फाउंडेशन की संस्थापिका आभा सिंह हर वर्ष जरूरतमंदों के लिए विभिन्न सामाजिक कार्य करती है। इनमें गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन, सर्दी में रजाई वितरण, बाढ़ पीड़ित परिवारों को राशन उपलब्ध कराना और कंप्यूटर सेंटर का संचालन शामिल है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग तक मदद पहुँचाना है। साथ ही उन्होंने अपने पति पुष्पराज को अपनी प्रेरणा का स्रोत बताया। कार्यक्रम के समापन पर घोषणा की गई कि आभा फाउंडेशन का अगला निःशुल्क नेत्र शिविर 26 अक्टूबर 2025 को ब्लॉक जलीलपुर में आयोजित किया जाएगा।