Type Here to Get Search Results !

फादरसन् पब्लिक स्कूल में ब्रेक द् आईस एन्ड इग्नाइट द एन्ड इग्निट द् स्पार्क गतिविधि का हुआ सफल आयोजन

 फादरसन् पब्लिक स्कूल में ब्रेक द् आईस एन्ड इग्नाइट द  एन्ड इग्निट द् स्पार्क गतिविधि का सफल आयोजन हुआ।फादरसन पब्लिक स्कूल में कक्षा पहली एवं दूसरी के विद्यार्थियों के लिए विशेष गतिविधि ब्रेक आइस एन्ड इग्निट द स्पार्क का सफल आयोजन किया गया।   इस कार्यक्रम में कुल 44 नन्हे प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस गतिविधि का उद्देश्य विद्यार्थियों को जनसमूह के सामने आत्मविश्वास के साथ स्वयं का परिचय देना और मंच भय को दूर करना था। नन्हे बच्चों ने मंच पर बड़ी ही निपुणता और आत्मविश्वास के साथ अपने बारे में बताया।कार्यक्रम में अभिभावकों की सहभागिता ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया। बच्चों के प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया, और उपस्थित अभिभावक अपने बच्चों की प्रगति देखकर गर्व से भर उठे।       विद्यालय के प्रधानाचार्य  अमन कुमार सूर्यवंशी ने विद्यार्थियों के उत्साह और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में न केवल आत्मविश्वास जगाते हैं, बल्कि उनके भीतर छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने में भी मदद करते हैं। हमारे नन्हे सितारों ने आज यह साबित किया कि आत्मविश्वास ही सफलता की पहली सीढ़ी है।”कार्यक्रम का समापन तालियों की गूंज और मुस्कुराहटों के बीच हुआ।    

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

24 News in India