सुविधा संस्था व मैनकाइंड प्रॉस्पर प्रोजेक्ट द्वारा ग्रामीण प्रतिभा छात्रवृत्ति सम्मान समारोह ग्राम खानपुर खादर में आयोजित किया गया, जिसमें हस्तिनापुर और जलीलपुर क्लस्टर के परियोजना गांवों के 20 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण पृष्ठभूमि के प्रतिभाशाली छात्रों की शैक्षणिक उत्कृष्टता को पहचानना और उन्हें प्रोत्साहन प्रदान करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गजेन्द्र सिंह (खंड शिक्षा अधिकारी) जलीलपुर, बिजनौर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. जूही अग्रवाल (प्रोफेसर, वर्धमान डिग्री कॉलेज, बिजनौर) मौजूद रहे। इसके अलावा कमलकांत (प्रधानाचार्य) स्थानीय विद्यालयों के शिक्षकगण, परियोजना गांवों के वीकेसी अध्यक्ष एवं सचिव, तथा हस्तिनापुर और जलीलपुर क्लस्टर के पुरस्कृत विद्यार्थियों के अभिभावक गण भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में लगभग 120 लोगों की सहभागिता रही, जिनमें छात्र, अभिभावक, शिक्षक और समुदाय के प्रतिनिधि शामिल थे। यह आयोजन ग्रामीण शिक्षा को प्रोत्साहित करने और आर्थिक चुनौतियों के बावजूद छात्रों को उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करने का एक प्रेरणादायक मंच साबित हुआ। सभा को संबोधित करते हुए गजेन्द्र सिंह ने आयोजकों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की पहलें ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के विकास और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
डॉ. जूही अग्रवाल ने छात्रों को अपने अध्ययन में एकाग्रता और समर्पण बनाए रखने का संदेश दिया।