कार्यक्रम में महेश कुमार, संजू वर्मा, विनय वर्मा, संजीता त्यागी, रुचि शर्मा, मोनिता,स्वाति राठी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष,शमीम अहमद जू हाई स्कूल शिक्षक संघ तथा प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष गिरीश कुमार, मंत्री कमलकांत, मोहम्मद सविर,अमित कुमार, सचिव गौरव चौहान,अनुज प्रताप सिंह, सतपाल सिंह जाटव, गौरव कुमार, पुनीत चौधरी, संजय कुमार,मुकेश यादव, सोमदेव, तसलीम अहमद, देवेंद्र सिंह,सत्येंद्र सिंह, आदि का विशेष सहयोग रहा। चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर न्याय पंचायत धींवरपुरा में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर, न्याय पंचायत धीवरपुरा में बेसिक शिक्षा परिषद की न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी जलीलपुर गजेंद्र सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। तथा कार्यक्रम का नेतृत्व व संचालन नोडल प्रभारी जल सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 50 मी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर अल्तशा, सैदपुर द्वितीय स्थान पर भूमिका, हरिनगर, और 50 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर कृष्ण, द्वितीय स्थान पर वासु, हरिनगर। 100 मी उच्च प्रा स्तर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान भूमिका, हरिनगर तथा 100 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रियांशु, फेजीपुर,खो- खो में हरिनगर प्रथम स्थान,कबड्डी की टीम बालक प्रथम स्थान पर हरिनगर रही।
