देवोत्थान तिथि पर ब्लॉक जलीलपुर के विभिन्न परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को भोजन की अनूठी पहल शुरू हुई
देवोत्थान तिथि ब्लॉक जलीलपुर के विभिन्न परिषदीय प्राथमिक उच्च उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयो में तिथि गई स्कूली बच्चों को भोजन की अनूठी पहल शुरू की गई। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण उ.प्र. के निर्देशों से स्थानीय समुदाय स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था से जुड़कर निकट आने का अवसर मिलेगा कि समाज के संभ्रांत व्यक्तियों और गणमान्य नागरिकों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी परिषदीय विद्यालयों में तिथि भोजन कराया गया। गजेन्द्र सिंह खंड शिक्षा अधिकारी जलीलपुर,बिजनौर ने बताया कि आज देवोत्थान तिथि पर मध्याह्न भोजन प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार ब्लॉक के लगभग 45 परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न समाज सेवियों द्वारा विद्यालय के छात्रों को भोजन मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण एवं पौष्टिक भोजन कराया गया पूर्ण तिथि भोजन कार्यक्रम जनसहभागिता के माध्यम से लगभग 2,800 से भी अधिक स्कूली छात्र लाभान्वित हुए हैं और इस मद में स्कूलों को लगभग 20 हजार रुपये से भी अधिक धनराशि की बचत हुई है इतने छात्रों को एक साथ एक ही दिन बड़ी संख्या में यह पूर्ण तिथि भोजन की गतिविधि स्वयं में एक कीर्तिमान स्थापित करने जैसा महत्वपूर्ण कदम और अनुकरणीय पहल भी है। गौरतलब है कि इस विशेष उपलब्धि के लिए सबसे पहले उन्हीं शिक्षकों ने ही स्वयं स्वेच्छा से एक अनुकरणीय मिसाल स्थापित करने के लिए रोचक दृष्टांत प्रस्तुत किया है जिन्होंने अपने सभी स्कूलों में शत प्रतिशत इनवर्टर्स की उपलब्धता कुल 193 स्कूलों में से सभी 193 स्कूलों में ही उपलब्धता सुनिश्चित करके एक महान परम्परा सहित उदारता और संवेदनशीलता से करके एक अनुकरणीय मिसाल पेश की है। विदित हो कि परिषदीय स्कूलों में सामान्यतया अपवंचित समुदाय और साधन-संसाधनों से विहीन परिवारों और दुर्बल आय वर्ग के परिवारों से ही अधिकांश बच्चे आते हैं जिनकी स्कूलों में बेहतर उपस्थिति और पूर्ण कालिक ठहराव से इन संसाधनों का बहुत गहरा सकारात्मक प्रभाव परिलक्षित भी हो रहा है। स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल में उपलब्ध उन सभी इलेक्ट्रॉनिक और अन्य उपकरणों व संसाधनों के सुचारू उपयोगार्थ 24 घंटे पावर बैकअप की उपलब्धता पूर्व से ही एक प्रभावी पहल साबित हो चुकी है।क्षेत्र के कुछ स्वैच्छिक सामाजिक कार्यकर्ताओं में जिनमें अवधेश कुमार अग्रवाल, संतोष= कुमारी चौहान, कमला देवी, रामनिवास सिंह,डॉ.अर्णव चौहान, निहारिका सिंह,आराध्या यादव,ऋतिक कुमार,विश्वंभर सिंह चौहान,अब्दुल कादिर, याना,दिव्य देव आर्य, डॉ. निखिल,आर आर्य, डॉ.आस्था सिंह, अब्दुल अजीज, अरहानअरमान, तमीजुद्दीन हाशमी, मलखान सिंह, वैष्णवी,छतर सिंह,अदिति नगर,धर्म सिंह, योगेश कुमार, सारा नवी, ओमकार सिंह, रूपा देवी हरपाल सिंह, शमशाद अली,सुनीता भाटिया,इंदर भाटिया आदि ने स्वेच्छा से पूर्ण तिथि भोजन का सफलता पूर्वक आयोजन करके जनपद बिजनौर में एक विशेष कीर्तिमान स्थापित किया है। क्षेत्र में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में की गई यह रोचक गतिविधि सकारात्मक रूप से आज चर्चा का विषय भी बनी रही।
