Type Here to Get Search Results !

इंदौर के बेटवा खुर्द में श्रमोदय विद्यालय मे स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

श्रमोदय विद्यालय मे स्वास्थ्य परीक्षण एवं  जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया तथा लड़कियों को पीरियड के बारे में आवश्यक  जानकारी दी गई। शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय इंदौर (बेटमा खुर्द) में 103  छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण ई  एस आई एस द्वारा किया गया। कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं द्वारा शासकीय आवासीय श्रमोदय विद्यालय बेटमा खुर्द इंदौर में  क्रमबद्ध रूप से आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण व जागरूकता शिविर में चिकित्सकों एवं स्टाफ द्वारा बच्चों का वजन, ऊंचाई, हीमोग्लोबिन विजन  व सामान्य जांच की  गई । 
 इसी के साथ स्वास्थ्य जागरूकता के तहत  हेल्थ एंड हाइजीन  डॉ महिमा मसीह ने लड़कियों से  पीरियड मासिक धर्म के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा उन्हें बताया कि यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है साथ ही उन्होंने   मासिक धर्म के दौरान आने वाली परेशानियो तथा रखी जाने वाली सावधानियो  के बारे में  भी बताया।डॉ अनिल पाटीदार ने हीमोग्लोबिन के बारे में बताया। प्रदीप जोशी ने पर्सनल हाइजीन को लेकर प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विद्यार्थियों से चर्चा की।स्वास्थ्य परीक्षण दल में मंजू कोचले, फुला मंडलोई,  ए  एस अंसारी, संजय राठौर, चैतन्य गुप्ता आदि सम्मिलित थे। 103 बच्चों की  हीमोग्लोबिन, विजन ऊंचाई वजन आदि की जांच की गई।  सभी को  उचित परामर्श एवं दवाइयां आदि भी दी गई।इस अवसर पर विद्यालय की  प्राचार्य  सीमा साल्विया एवम अरुण सिंह भदोरिया ,सुमित्रा पलासिया भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

24 News in India