जेपी पब्लिक स्कूल धनौरा रोड चाँदपुर में कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए हिंदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन हुआ
मंगलवार को जेपी पब्लिक स्कूल धनौरा रोड में कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए हिंदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा 2026 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में अनेक विषयों के प्रति रुचि और कौशल बढ़ाना था। सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सामान्य ज्ञान, विज्ञान, गणित और भाषा कौशल से जुड़े सवालों के उत्तर दिए। परीक्षा पूरी होने के बाद सभी कॉपियां पैक कर हिंदुस्तान ओलिंपियाड संस्थान को मूल्यांकन के लिए भेज दी गई हैं। परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा और अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। इस आयोजन ने छात्रों को अनेक विषयों में अपनी दक्षता दिखाने और सीखने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत तोमर ने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अकं लाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस परीक्षा को संपन्न कराने में कोऑर्डिनेटर रूपा त्यागी एवं पीजीटी अकाउंटेंसी अध्यापक नवनीत चौधरी का विशेष योगदान रहा।
