Type Here to Get Search Results !

चांदपुर में 12 अक्टूबर को एक दिवसीय विशाल क्षेत्रीय सनातन कार्यक्रम का होगा आयोजन

     सत सनातन मिशन के तत्वावधान में 12 अक्टुबर 2025 (रविवार) को एक दिवसीय विशाल क्षेत्रीय सनातन सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सत सनातन मिशन के केंद्रीय ज्ञानाचार्य चंद्र सिंह 'सनातन' ने कहा कि यह कार्यक्रम शिव मंदिर के प्रांगण में (निकट हिन्दु गुलाब सिंह  डिग्री काॅलेज चांदपुर) समीप  दिन के ग्यारह बजे से आरम्भ होगी और दो-तीन बजे तक संपन्न हो जाएगी। उक्त कार्यक्रम मिशन के सतगुरु बाबा सनातन जी महाराज की अध्यक्षता में सम्म्पन्न होगी।            *चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट*                                     सत्संग कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार आसपास के दूर दूर तक गांव-मोहल्ला में घर-घर जाकर कर दिया गया है। इस वार सनातन में विश्वास रखने वाले श्रद्धालुओं में अत्यधिक हर्षो-उल्लास है। इस वार दूर-दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को भाग लेने की संभावना है। सत्संग को सफल बनाने हेतु बिजनौर जिला के जिला प्रमुख  राजीव चौधरी, समाजसेवी बंटी एवं डा अमित शर्मा का विशेष मेहनत और योगदान है। मिशन हर जिला कस्बे में अपना ब्रांच खोलेगा और योग्य व्यक्ति को ब्रांच की सेवा की जिम्मेदारी सौंपेगा। ताकि संसार में विश्वबंधुत्व और मानवता स्थापित हो सके और मानव मानव बनकर रह सके। सत सनातन मिशन व्यक्ति को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक, आध्यात्मिक हर प्रकार से उत्थान करने की दिशा में कार्य कर रहा है। मिशन  हर वर्ग के व्यक्ति को जोड़कर मानवता का गुलदस्ता सजा रहा है। यहाँ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है। हर इंसान सद्गुरु के चरणो में आकर प्रभु परमात्मा निराकार को जानकर भक्ति कर सकते है।    

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

24 News in India