Type Here to Get Search Results !

इंदौर में गरबा डांस आयोजित करने वाले बालक बालिकाओं एवं कलाकारों को पुरस्कार दिया गया

 उत्सुक समिति सार्वजनिक नवरात्रि महोत्सव,स्थान गाड़ी अड्डा चौराहा ,जूनी इंदौर पर आज गरबा करने वाले बालक बालिकाओं को एवं कलाकारों को पुरस्कृत कर आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर साथ ही शारदा महोत्सव ,शरद पूर्णिमा पर गरबा रास का आयोजन के साथ ही खीर के रूप में प्रसाद वितरण भी किया गया। कार्यक्रम प्रमुख एवं अध्यक्ष पंडित अशोक चतुर्वेदी द्वारा जानकारी दी गई कि विगत 56 वर्षों से परम्परागत रूप से यह आयोजन संपन्न किया जा रहा है । आसपास क्षेत्र के सभी रहवासी स्त्री और पुरुष भी हजारों की संख्या में हिस्सा लेकर गरबा करते हैं l विभिन्न धार्मिक विषयों की लेकर नाट्य मंचन एवं  बालक बालिकाओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति भी की जाती है l कार्यक्रम संयोजक विशाल चतुर्वेदी के नेतृत्व में आज के आयोजन के मुख्य अतिथि दीपक ( पिंटू) जोशी, अनंत योगेन्द्र महंत थेl                 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीलेश पटेल,सचिव राजेश हार्डिया ,संयुक्त सचिव राकेश साहू, महेंद्र चतुर्वेदी ,राजकुमार तिवारी अभिषेक चतुर्वेदी ,ओमेंद्र बनोधा,रितेश दीक्षित,गोपाल हार्डिया,ओमप्रकाश धीमान, प्रेमानंद,अशोक साद,नमन हार्डिया,सौरभ चतुर्वेदी,अंतिम हार्डिया,शुभम हार्डिया ,संदीप यादव,मुकेश घुघरवाल,रवि सेवानी,सागर  वर्मा,सोनू पवार,आदि ने उपस्थित रहकर आयोजन को गरिमा प्रदान की lआयोजन पश्चात महाआरती एवं खीर प्रसाद वितरण किया गया।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

24 News in India