लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर में आठवें पोषण माह की जानकारी दी गई
लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर बिजनौर में आठवें पोषण माह के अंतर्गत प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि, पोषण हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और हमें अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए संतुलित आहार का सेवन करना आवश्यक है। हमें अपने आहार में फल, सब्जियों, और अन्य पोषक तत्वों को शामिल करना चाहिए, जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना और स्वच्छता बनाए रखना भी आवश्यक है। इसके उपरान्त प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने समस्त छात्र छात्राओं को संचारी रोग एवं सड़क सुरक्षा के बारे में भी जागरूक किया।इस अवसर पर प्रशान्त कुमार तोमर कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों एवं पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा देने के बारे में जानकारी दी। तथा एक पेड़ मां के नाम थीम पर विद्यालय मैदान में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में सत्यवीर सिंह कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई, अनुपा रानी प्रभारी भारत स्काउट एवं गाइड, रूबी तोमर, रोहित कुमार, सुधांशु शर्मा, कावेंद्र सिंह, कुलदीप कुमार, शिखा, पवनलता, अंजू, रेशू, कु राखी, कु आयुषी, कु नीलाक्षी, शिवानी देवी आदि समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।