Type Here to Get Search Results !

हैजलमून स्कूल में इंटर हाउस साइंस क्विज एवं डिबेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

द हेज़लमून स्कूल में इंटर हाउस साइंस क्विज एवं डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन  हुआ।हेज़लमून स्कूल में 'साइंस अराउंड अस' विषय पर इंटर हाउस साइंस क्विज प्रतियोगिता (III-V) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा VI-B की छात्रा गौरी चौधरी ने किया।इस प्रतियोगिता में कार्नेलियन हाउस से आरुष गुप्ता (III B), रोली तोमर (V A), मेघज गोयल (IV C), मिष्टी अहलावत (IV B) सिट्रीन हाउस से तनिष्का (IV A), वैभव पाल (IV C), अन्वी (V A), सत्यांक यादव  (V B) एमरल्ड हाउस से युक्ति चौधरी (III A), शिवांशी सिंह (V B), कुंज चौधरी (IV A), उमामा यूसुफ (V A) सफायर हाउस से लक्ष्य यादव (III A), अरीज़ अहमद (IV C), लावण्या सिसौदिया (IV C), आध्या अग्रवाल (IV A)  ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विज्ञान के प्रति अपनी जिज्ञासा व ज्ञान का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में एमरल्ड हाउस ने प्रथम स्थान,कार्नेलियन हाउस ने द्वितीय स्थान तथा सिट्रीन हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त कक्षा VI - VIII तक के विद्यार्थियों के लिए इंटर हाउस डिबेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसका विषय था 'टेक्नोलॉजी मेकिंग अस लेज़ियर'। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी थे – सफायर हाउस से देवेशी (VIII A), स्वास्तिक अग्रवाल (VII B),सिट्रीन हाउस से हमजा, शोएब (VIII A), फायज़ा (VIII B),एमराल्ड हाउस से रूहानी मलिक (VIII A), धनंजय तोमर (VIII A),कार्नेलियन हाउस से निमिषा आर्या (VIIIA), पावनी गुप्ता (VIII A) ने अपने- अपने विचार प्रस्तुत किये।इस प्रतियोगिता में सिट्रिन हाउस ने प्रथम ,एमेरल्ड हाउस ने द्वितीय और कार्नेलियन हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया‌। विद्यालय की निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में ज्ञानवर्धन के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ाती हैं।                हर प्रतियोगिता हमें कुछ नया सिखाती है और हमारे अंदर आत्मविश्वास बढ़ाती है।विद्यालय की प्रधानाचार्या गरिमा सिंह ने अपने संबोधन में  कहा कि सफलता का असली अर्थ अपनी योग्यता को पहचानना और उसे निखारना है।इस तरह की प्रतियोगिताएँ हमारी बोलने और बातचीत करने की क्षमता को बढ़ाती हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

24 News in India