गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर शिव सेना को खिलाडियों व स्थानीय जनता का मिल रहा है भारी समर्थन
शिवसेना की बैठक बसंती देवी धर्मशाला में शिवसेना प्रदेश उप प्रमुख पंडित नरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता व धर्मवीर सिंह तोमर के संचालन में हुई। बैठक में बोलते हुए शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने कहा कि गोरखपुर से बिजनौर होकर जा रहे हरिद्वार गंगा एक्सप्रेसवे को किसी कारण दूसरी जगह कर दिया गया जो बिजनौर की जनता के साथ सरासर धोखा है जिसे शिवसेना बर्दाश्त नहीं करेगी क्योंकि हरिद्वार से निकलते ही गंगा जी बिजनौर में प्रवेश करती हैं और 81 किलोमीटर महात्मा विदुर जी के पास से होते हुए निकलती है जिससे बिजनौर के अंदर बाढ़ आती है तो किसानों का नुकसान होता है। अगर बिजनौर से होकर गंगा एक्सप्रेसवे निकलता है तो बंदे का काम एक्सप्रेस वे करेगा जिससे किसानों का कोई नुकसान नहीं होगा। मुख्यमंत्री विदुर कुटी की सभा में घोषणा करके गए थे की गंगा एक्सप्रेसवे महात्मा विदुर जी की धरती बिजनौर से होकर के ही जाएगा हम चाहते हैं कि योगी जी अपना वादा निभाओ बैठक में सुरेंद्र सिंह, संदीप उर्फ बिल्ला, बंटी शेरावत, मुकेश लंबा, अतुल शर्मा, पुलकित त्यागी ,राहुल त्यागी ,अजय शर्मा ,पंकज कुमार, शंकर, सुरेश सैलानी आदि शिव सैनिक मौजूद रहे वहीं, समाजसेवी गुड सेमीरिटर्न शिव सेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह को जिला कबड्डी एसोसिएशन बिजनौर के जिला सचिव ब अंतर्राष्ट्रीय विश्व कप कबड्डी के कोच सुधीर कुमार व पूर्व सचिव व पूर्व कबड्डी दबंग दिल्ली टीम के मैनेजर व कोच अरविंद कुमार व पूर्व प्रो कबड्डी खिलाड़ी रोहित चौधरी व विश्व चौधरी व अन्य खिलाड़ियों ने गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से निकलने के लिए चल रहे आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
