इंदौर में श्री हरी सिद्धि अनुकूट महोत्सव का हुआ आयोजन
श्री हरसिद्धि अनकुट महोत्सव का आयोजन इंदौर के महावीर बाग एरो ड्रम रोड पर संपन्न हुआ। हर सिद्धि आरती मंडल एवीएन गुरु कृपा परिवार द्वारा प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी श्रद्धा भक्ति के साथ बड़ी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। 56 भोग की महक से पुरा कार्यक्रम परिसर महक उठा। गुरु कृपा परिवार के घर के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सांसद शंकर लालवानी पूर्व विधायक जीतू पटवारी सनातन विधायक गोलू शुक्ला जैसे कहीं वरिष्ठ लोगों ने भाग लिया और मां हर सिद्धि का प्रसाद ग्रहण किया। कैलाश विजयवर्गीय ने कहाँ है की गुरु कृपा परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम इंदौर के लिए एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होता है जिसमें 1000 से भी अधिक लोग आकर भोजन प्रसाद करते हैं और माँ का आर्शीवाद वाद प्राप्त करते हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस कार्यक्रम की विशेषता एक यह है की इंदौर की जानी मानी हसती फिल्म माता निर्देशक एक्टर और प्रसिद्ध गायक बाबू राजोरिया की दिल को छु लेने वाली आवाज एक अलग ही भक्ति का आनंद देती है। बाबू जाजोरिया के कुशल आर्टिसट जब कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हैं। ऐसे ने कहा की हमारे इंदौर के लिए गौरव की बात है की हमारे इंदौर में ऐसी हस्ती है जो क्षेत्र में कहीं लोगों को मौका दे चुकी हें फिल्मों में भी लोगों का पहचान दिला चुकी है ऐसे ही गौरव व्यक्ति बाबू राजोरिया फिल्म निर्माता निर्देशक गायक अभिनेता डायरेक्टर जैसे कई भूमिका में इंदौर शहर में अपनी पहचान बनाए हुऎ जो हमारे इंदौर के लिए गर्व की बात है।
