जिसमें इंटर हाउस कबड्डी टूर्नामेंट, खो-खो, टग ऑफ़ वार, 100 मीटर और 200 मीटर की रेस हुई।बच्चों को भारत के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू के बारे में बताया गया। विद्यालय के प्रबंधक अनंत अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य ललित कुमार शर्मा ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
एसपी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल तिगरी में बाल दिवस के उपलक्ष में बच्चों ने अलग-अलग खेलों के कार्यक्रम में भाग लिया
एसपी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, तिगरी,चांदपुर में बाल दिवस के उपलक्ष में विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम हुए। 14 नवंबर 2025 को बाल दिवस के उपलक्ष में एसपी कान्वेंट स्कूल में बच्चों के लिए अलग-अलग खेलों के कार्यक्रम रखे गए जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।छोटे बच्चों के लिए एक टूर का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा यूकेजी व पहली कक्षा के बच्चे हस्तिनापुर घूमने गए। इस टूर पर बच्चों ने पार्क में झूले का आनंद लिया, बोटिंग की और खूब मस्ती की व टूर का पूर्ण आनंद लिया। साथ ही साथ विद्यालय में बच्चों की बहुत सारी खेल प्रतियोगिताएं भी कराई गई
