इंदौर में इंडियन कॉफी हाउस रिगल चौराहा पर फिलेटलिक सोसाइटी एवं न्यू मिसमेटिक सोसायटी की यादगार सभा का आयोजन हुआ
इंदौर फिलेटलिक सोसाइटी एव इंदौर न्यूमिस्मेटिक सोसाइटी की यादगार सभा 2 नवंबर 2025 प्रसिद्ध क्रिकेटर संजय जगदाले , पूर्व सचिव बी.सी.सी.आई के सानिद्धय में इंडियन कॉफी हाउस रीगल चौराहा इंदौर पर सभा संपन्न हुई। प्रसिद्ध क्रिकेटर संजय जगदाले द्वारा क्रिकेट के विभिन्न श्रेष्ठ खिलाडियों पर अपनी जानकारी साझा की एवं उन पर संबोधन दिया एवं उनके द्वारा ऑटोग्राफ किए पोस्ट कार्ड सदस्य को उपहार स्वरूप दिए विशेष अतिथि विनीता जगदाले , निरंजन स्वरूप गुप्ता फिलेटेलिस्ट खरगोन का स्वागत किया ।नई सदस्य काशवी जगदाले का स्वागत किया गया।डॉ मेजर गुप्ता एवं शिवम् चतुर्वेदी द्वारा भी संजय जगदाले का स्वागत किया गया। रविंद्र नारायण पहलवान द्वारा संजय जगदाले के ऊपर कुछ रोचक बातें भी साझा की। मुख्य संरक्षक गिरीश शर्मा आदित्य द्वारा जगदाले का शाल से सम्मान किया गया और न्यूमिस्मेटिक पर अपने विचार व्यक्त किये गए। वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट सुरेंद्र मूल्ये द्वारा MAPPEX-2025,पर जानकारी से अवगत कराया।सभा प्रारंभ करने की घोषणा नरेंद्र अग्रवाल . स्वागत संबोधन शिवम चतुर्वेदी ने प्रस्तुत किया। स्वास्थ्य प्रार्थना सुरेश भागचंदानी द्वारा की गई। इंजी.चिराग त्रिवेदी द्वारा सोसाइटी की मुख्य पत्रिका इंडफिल नवंबर- 25 अंक मुद्रित प्रति प्रदर्शित की गई। रविंद्र नारायण पहलवान द्वारा उपहार में 6पोस्ट कार्ड सदस्य को दिए। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी माला वाजपेयी तिवारी के ऑटोग्राफ पोस्टकार्ड उपहार स्वरूप सभी सदस्य को दिए। रमेश कोठारी,जयंत डोसी, महेश रामचंदानी द्वारा सभी सदस्यों को उपहार मे स्पेशल कवर दिये गये। आभार प्रदर्शन आलोक खादीवाला ने किया। सभा का संचालन राजेश शाह (कार्यकारी अध्यक्ष) ने किया।
