जनपद बिजनौर अंतर्गत चांदपुर के मंडी कोटला स्थित शिव मंदिर में माता ज्वाला देवी से चलकर दिव्य ज्योति स्थापना कार्यक्रम 18 जनवरी को होगा आयोजित
ज्वाला जी से चलकर प्रथम बार चांदपुर में दिव्य ज्योति का आगमन हो रहा है। माता ज्वाला देवी दिव्य ज्योति स्थापना कार्यक्रम समिति ने बताया कि चांदपुर नगर में पहली बार ज्वाला जी से दिव्य ज्योति को लाकर108 कन्याओं के द्वारा सनातन धर्म प्रेमियों के कल्याण हेतु शिव मंदिर मंडी कोटला में स्थापित की जाएगी। मंदिर समिति ने बताया कि 18 जनवरी दिन रविवार को सुबह 10 बजे चांदपुर में ज्वाला जी की दिव्य ज्योति देवी मंदिर से शुरू होकर सरगम सिनेमा, ढ़ाली बाजार, शिव मंदिर मंडी कोटला पर जाकर समापन होगी। जिसमें 108 कन्याओं के द्वारा दिव्य ज्योति मंदिर तक लाई जाएगी। तथा इन्हीं कन्याओं के द्वारा दिव्य ज्योति को स्थापित किया जाएगा। यात्रा के साथ-साथ प्रसाद वितरण व भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी रहेगा। जिसमें शाम 7 बजे मंदिर परिसर में माता रानी की चौकी तथा अंत में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। समिति ने बताया कि स्थापित दिव्य ज्योति के दर्शन प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक तथा 6 बजे से रात्रि के 9 बजे तक किये जा सकते हैं। धर्म प्रेमी नरेन्द्र बाबा, रितु गर्ग, रेशु अग्रवाल आदि ने सभी धर्म प्रेमियो से दिव्य ज्योति के दर्शन कर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।
