Type Here to Get Search Results !

द हेज़लमून स्कूल चांदपुर को अमर उजाला द्वारा बैस्ट आँफ माई सिटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया

 द हेज़लमून स्कूल को अमर उजाला द्वारा बैस्ट आफ माई सिटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।मेरठ में अमर उजाला समाचार पत्र द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री  धर्मपाल सिंह रहे ।इस समारोह में अमर उजाला द्वारा द हेज़लमून स्कूल को “बैस्ट ऑफ माई सिटी” के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित गया। यह पुरस्कार स्कूल की उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन और सर्वांगीण विकास के लिए दिए गए निरंतर प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। 
यह पुरस्कार सिर्फ एक प्रतीक नहीं बल्कि यह स्कूल की मेहनत समर्पण और आधुनिक शिक्षा प्रणाली की सफलता का प्रतीक है।द हेज़लमून स्कूल चाँदपुर क्षेत्र में स्थित एक अनूठा स्कूल है। नगर के प्रसिद्ध उद्यमी एवं समाज सेवी अरविंद मित्तल की पहल एवं प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए अनिरुद्ध मित्तल व शक्ति अनिरुद्ध मित्तल  ने अपने बड़ों के आशीर्वाद एवं कड़ी लगन और अथक प्रयासों से क्षेत्र को एक सर्वोत्तम शिक्षण संस्थान देने के सपने को पूरा किया और इन्हीं के प्रयासों से छात्रों का सर्वांगीण विकास हो रहा है और वह अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं।द हेज़लमून स्कूल ने बहुत ही कम समय में सफलता की उन ऊँचाइयों को छुआ है जिन्हें छूने में सदियाँ बीत जाती हैं।  इस सफलता का श्रेय किसी एक व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता इसकी सफलता के पीछे स्कूल के आदर्श व्यक्तित्व के धनी संस्थापक, प्रतिभावान निर्देशिका, निष्ठावान प्रधानाचार्या , अनुभवी शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ,अनुशासित छात्र एवं छात्राएँ,कर्मठ कर्मचारी तथा जागरूक अभिभावक हैं । जिन्होंने अपने समय-समय पर स्कूल को अपना अमूल्य योगदान दिया है तथा जिनके अथक प्रयासों के द्वारा द हेज़लमून स्कूल क्षेत्र का सबसे अधिक प्रतिष्ठित स्कूल बन चुका है। इस सम्मानित व गौरवशाली अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने अपने संदेश में कहा
 कि यह पुरस्कार स्कूल परिवार की कड़ी मेहनत, समर्पण और टीमवर्क का परिणाम है। उन्होंने शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी द हेज़लमून स्कूल छात्रों के उज्जवल भविष्य को सँवारने के लिए प्रयत्नशील रहेगा और संपूर्ण क्षेत्र में अपनी सफलता के परचम लहराएगा।विद्यालय के चेयरमैन अनिरुद्ध मित्तल ने अपने संदेश में कहा कि द हेज़लमून स्कूल हमेशा से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नैतिक मूल्यों को प्राथमिकता देता आया है। यह सम्मान स्कूल को भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने द हेज़लमून स्कूल की इस सफलता के लिए क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्तियों का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या गरिमा सिंह ने इस सम्मान के लिए अमर उजाला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि स्कूल आगे भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।यह उपलब्धि द हेज़लमून स्कूल के लिए गर्व का विषय है और भविष्य में नई ऊँचाइयों को छूने की प्रेरणा देती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

24 News in India