हर दिल अजीज हेड कांस्टेबल सहदेव को प्रधान व दारोगा कय्यूम ने तथा उनके प्रेमियों ने फूल मालाओं से लाद कर ट्रांसफर होने पर दी उन्हें विदाई
नजीबाबाद गंग नहर पर तैनात हैड कांस्टेबल सहदेव, का ट्रांसफर मुरादाबाद के लिए हो गया सदैव उन्होंने अपने कार्यकाल के इन तीन वर्षों में थाने में रहकर अच्छा कार्य किया और सब का सहयोग किया उनसे आसपास के लोग इतने प्रभावित हुए की ट्रांसफर की खबर सुनकर लोग भागे-भागे थाने पहुंचे। और सहदेव के गले से लिपट गए तथा नजीबाबाद से मुरादाबाद जाने का अफसोस करने लगे सहदेव ने अपने तीन वर्षों में किसी को शिकायत करने का मौका नहीं दिया। बल्कि लोगों का इतना दिल जीत लिया कि उनके जानेपर सहदेव से मिलने लोग ठंड में ही थाने पहुंच गए, तथा फूल मालाओं से सहदेव को लाद दिया इस प्रक्रिया में सहदेव का कययूम दरोगा ने भी हमेशा साथ दिया। इस अवसर पर वहां मौजूद आसपास गांव के प्रधान, कय्युम दरोगा, भोगपुर पूर्व प्रधान नकुल सीताराम कांस्टेबल अशोक सुमित नवनीत वर्मा आदि थाने का स्टाफ मौजूद रहा।
