Type Here to Get Search Results !

बिजनौर निवासी वैभव सोती का आर आई पद से बरेली एआरटीओ प्रर्वतन पद पर हुआ प्रमोशन

 बिजनौर नगर के मौहल्ला चाहशीरी निवासी समाज सेवी सुशील कुमार सोती के पुत्र वैभव सोती सर्व प्रथम 2019 से 2024 तक अमरोहा परिवहन निगम कार्यालय में आर आई के पद पर तैनात रहे इसके बाद वह 2024 से 2026 तक पीलीभीत परिवहन निगम कार्यालय में आर आई के पद पर कार्यरत थे। जहां उनके उत्तम व्यवहार तथा अच्छे कार्यकाल को देखते हुए अब परिवहन निगम लखनऊ द्वारा 15 अक्टूबर 2025 को वैभव सोती की आर आई पद से एआरटीओ प्रवर्तन पद पर प्रमोशन कर दिया गया था लेकिन स्थान रिक्त ना होने के कारण उनकी तैनाती 3 जनवरी25 को बरेली में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के पद पर हुई है। एआरटीओ प्रवर्तन पद पर  तैनाती से उनके परिवार तथा जनपद में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। बता दें कि वैभव सोती एक बहुत ही मधुर कुशल व्यवहार के धनी व्यक्तित्व माने जाते हैं।  उनके पिता सुशील कुमार सोती भी बिजनौर में अपने कुशल व्यवहार के कारण काफी लोकप्रिय हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

24 News in India