फादरसन् पब्लिक स्कूल में मंगलवार को ओलंपियाड परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ
फादरसन पब्लिक स्कूल, चांदपुर में मंगलवार को ओलंपियाड परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में तार्किक सोच, बौद्धिक क्षमता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को विकसित करना था।विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ इस परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा शांत, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुई। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमन कुमार सूर्यवंशी ने विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसी परीक्षाएँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।ओलंपियाड परीक्षा विद्यार्थियों के लिए एक उपयोगी, प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक अनुभव रही।
