अखिल भारतीय औंदुबर ब्राह्मण महासंघ एवं औदुम्बर ब्राह्मण महासभा इंदौर द्वारा जूनी इंदौर स्थित धर्मशाला से राजवाड़ा होते हुए होगी पद यात्रा की शुरुआत
इंदौर,अखिल भारतीय औदुम्बर ब्राह्मण महासंघ एवं श्री औदुम्बर ब्राह्मण महासभा इंदौर द्वारा 25 जनवरी रविवार को प्रातः 8:30 बजे से समाज की जूनी इंदौर स्थित धर्मशाला से राजबाड़ा होते हुए पुनः जूनी इंदौर तक की पद यात्रा की जा रही है।यह जानकारी महासंघ अध्यक्ष प्रदीप जोशी तथा महासभा अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने दी उन्होंने बताया कि 5 किलोमीटर की इस पद यात्रा में समाज के सदस्य महिला पुरुष युवा बच्चे पारंपरिक वेश भूषा में रहेंगे।पदयात्रा समन्वयक सतीश जोशी , उमेश द्विवेदी एवं योगेश द्विवेदी ने बताया कि पदयात्रा में सम्मिलित लोगों के हाथों में सामाजिक सरोकारों से जुड़ने एवं जोड़ने के संदेश रहेंगे इसी के साथ तिरंगा फहराते हुए यात्रीगण देश भक्ति के नारे बुलंद करेंगे। एक वाहन पर राष्ट्रगीत एवं समाज का गीत बजाया जाएगा। राजवाड़ा पर लोकमाता अहिल्यादेवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया जाएगा।
