Type Here to Get Search Results !

भगवत पब्लिक स्कूल चांदपुर में बसंत पंचमी कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया

 भगवंत पब्लिक स्कूल नूरपुर रोड चांदपुर में बसंत पंचमी का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नितिन कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विशेष प्रार्थना सभा का शुभारंभ किया। विशेष प्रार्थना सभा में सरस्वती वंदना व वसंत ऋतु के महत्व पर भाषण व गीत आदि प्रस्तुत किए गए। उपप्रधानाचार्य नितिन कुमार शर्मा ने  बसंत पंचमी उत्सव के महत्व के बारे में विस्तार से बताया इसके बाद विद्यालय प्रांगण में बने सरस्वती शकुंतला सरस्वती मंदिर में हवन पूजन का आयोजन किया गया जिसमें सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों  ने हवन में आहुतियां देकर मां सरस्वती की स्तुति की।
 हवन में शकुंतला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर हरगोविंद  पाठक, उप प्रधानाचार्य डॉक्टर शिवानी शर्मा व भगवंत पब्लिक स्कूल के उपप्रधानाचार्य नितिन कुमार शर्मा, विशेष यजमान रहे। भगवंत ग्रुप के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल सिंह,  चेयर पर्सन डॉक्टर आशा सिंह ने सभी को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर शकुंतला महाविद्यालय व भगवन्त पब्लिक स्कूल के छात्रों सहित समस्त स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

24 News in India