हेजल मून स्कूल में नेशनल वोटर्स डे के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन
द हेज़लमून स्कूल में नेशनल वोटर्स डे के अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। यह प्रार्थना सभा पॉलिटिकल साइंस क्लब द्वारा पूनम त्यागी के निर्देशन में आयोजित की गई। जिसमें कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों अभिश्री वशिष्ठ, आदित्य चौधरी, शगुन सिंह, रागेश्री डबास, संस्कृति अग्रवाल, दिशा भाटिया तथा रब कुमार त्यागी ने सक्रिय रूप से सहभागिता की। विद्यार्थियों ने मतदान के महत्व और लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि नेशनल वोटर्स डे हर वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करना तथा अधिक से अधिक लोगों को मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए प्रेरित करना है। यह दिन भारत में चुनाव आयोग की स्थापना के रूप में मनाया जाता है।इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने अपने संबोधन में कहा
