क्योंकि कल शाम से ही मौसम के तेवर थोड़े तीखे हो चले थे और आज सुबह तो कोहरा एवं ठंड पूरे जोर पर थे इसके उपरांत भी समाज के सदस्यों का उत्साह देखने लायक था। धर्मशाला भवन में 7:45 बजे से ही सामाजिक सदस्यों बहनों भाइयों का आना शुरू हो गया था। देवास से महासभा अध्यक्ष अशोक चौधरी, पूर्व अध्यक्ष सतीश दुबे, वरिष्ठ नागरिक मंच के अनिल चौधरी सहित बड़ी संख्या में बहन भाई आओ साथ चले में सम्मिलित होने के लिए धर्मशाला भवन में पधारे,इसी समय योगेश द्विवेदी ने सभी के लिए गरमा गरम चाय की व्यवस्था कर दी ।आओ साथ चले की शुरुआत करने के लिए महासंघ एवं महासभा के सदस्यो ने पदयात्रा में शामिल होने वाले बहनों भाइयों युवाओं और किशोरो के हाथों में बैनर तिरंगे व सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हुई विभिन्न तख्तियां सौंप दी। प्रातः 9:15 बजे पदयात्रा प्रारंभ होगई।आओ सबसे आगे डीजे की एक बड़ी गाड़ी लगी हुई थी गाड़ी पर महासंघ का बैनर लगा हुआ था तथा गाड़ी से देशभक्ति पूर्ण गीत एवं औदुम्बर है हम गीत गूंज रहा था। पदयात्रा का स्थान स्थान पर पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया गया। चंद्रभागा हनुमान मंदिर ,पंढरीनाथ मंदिर ,यशवंत रोड होते हुए आओ साथ चले पदयात्रा राजवाड़ा पर पहुंची यहां पर महासंघ अध्यक्ष प्रदीप जोशी ,महासचिव उमेश द्विवेदी, महासभा इंदौर अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ,महासभा देवास अध्यक्ष अशोक चौधरी, सोनकच्छ के वरिष्ठ समाजसेवी अशोक दुबे एवं सर्व ब्राह्मण युवा परिषद इंदौर के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां से पदयात्रा आओ साथ चले पुनः जूनी इंदौर धर्मशाला भवन की ओर रवाना हुई।पदयात्रा का विशेष आकर्षण थी देवास की कोमल दुबे जो झांसी की रानी के स्वरूप मे थी, महिलाएं एवं युवा औदुम्बर है हम औदुम्बर ब्राह्मण तथा देशभक्ति पूर्ण गीतों पर थिरकते हुऐ तथा राष्ट्रभक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे।6 किलोमीटर की दूरी पूरी करने में पद यात्रियों को एक घंटा 40 मिनट लगे। किसी भी यात्री के चेहरे पर थकान नाम मात्र की नहीं थी सभी की इच्छा थी कि आओ साथ चले पदयात्रा कुछ देर और चलती रहे।यात्रा जब शहर की गलियों से गुजर रही थी उस दौरान रहवासी गण अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर कोतूहल भरी निगाहों से आओ साथ चले पद यात्रियों को देख रहे थे, कोई छत से तो कोई बालकनी से तो कुछ अपने घर की खिड़कियों से झांक रहे थे कुछ लोग होटलों पर खड़े होकर तालियां बजा रहे थे इसी तरह होटल पर चाय की दुकानों पर ग्राहक चाय /नाश्ता छोड़कर देशभक्ति के गीतों पर तालियां बजाते हुए नाचते हुए हुए दिखाई दिए ,कई लोग आपस में इस यात्रा की प्रशंसा करते हुए दिखे,पदयात्रा जहां जहां से गुजरी अपने समाज की छाप छोड़ती गई।पदयात्रा के समापन पर धर्मशाला भवन में अखिल भारतीय औदुम्बर ब्राह्मण महासंघ महासचिव उमेश द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया अशोक चौधरी ने कहा कि शीघ्र ही देवास में आओ साथ चले पदयात्रा आयोजित की जाएगी अशोक दुबे ने कहा कि सोनकच्छ में भी आओ साथ चले पदयात्रा आयोजित की जावेगी।अंत में सभी पद यात्रियों ने सुस्वाद जलपान पोहा जलेबी एवं चाय का आनंद लिया।
इन्दौर में अखिल भारतीय औदुम्बर ब्राह्मण महासंघ और औदुम्बर ब्राह्मण महासभा द्वारा नगर में किया पदयात्रा का आयोजन
अखिल भारतीय औदुम्बर ब्राह्मण महासंघ एवं श्री औदुम्बर ब्राह्मण महासभा इंदौर ने सामाजिक सरोकारों से जुड़ने एवं जोड़ने के लिए आओ साथ चले पदयात्रा निकाली।गणतंत्र दिवस के पूर्व दिवस पर अखिल भारतीय औदुम्बर ब्राह्मण महासंघ एवं श्री औदुम्बर ब्राह्मण महासभा इंदौर द्वारा सामाजिक सरोकारों से जुड़ने एवं जोड़ने का संदेश देती हुई हाथों में तिरंगा लिए हुए आओ साथ चले पदयात्रा का आयोजन औदुम्बर महासभा भवन धर्मशाला भवन जूनी इंदौर से राजवाड़ा तथा राजवाड़ा से पुनः धर्मशाला भवन तक एक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया।
