Type Here to Get Search Results !

इन्दौर वासियो ने मतदाता सूची में फर्जी आपत्तियाँ दर्ज कराने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किए जाने बाबत दिया गया प्रार्थना पत्र

संस्था सर्वधर्म संघ के माध्यम से आपके संज्ञान में यह अत्यंत गंभीर विषय लाना चाहता हूँ कि इंदौर शहर में मतदाता सूची से संबंधित प्रक्रिया में कुछ फर्जी एवं असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार झूठी आपत्तियाँ दर्ज कराई जा रही हैं। यह देखने में आ रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर झूठी आपत्तियाँ लगाकर पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची से कटवाने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ.) द्वारा निष्पक्ष एवं विधिवत जांच के उपरांत नामों को स्वीकृति दी जा चुकी है। इसके बावजूद कुछ विधानसभा क्षेत्रों में यह भी पाया गया है कि फर्जी लोग अन्य व्यक्तियों की पहचान (आईडी) का दुरुपयोग कर आपत्तियाँ दर्ज कर रहे हैं, जो जांच में पूर्णतः निराधार एवं असत्य सिद्ध हो रही हैं।
 इस प्रकार की गतिविधियों के कारण बी.एल.ओ. अनावश्यक रूप से मानसिक एवं प्रशासनिक दबाव में आ रहे हैं तथा निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। वर्ष 2026 की मतदाता सूची जारी हो चुकी है और उसमें नागरिकों के नाम विधिवत सम्मिलित हो चुके हैं, इसके बाद भी कुछ फर्जी लोग बार-बार आपत्तियाँ दर्ज कर प्रशासन को भ्रमित करने और आम जनता को परेशान करने का कार्य कर रहे हैं।अतः आपसे विनम्र नअनुरोध है कि इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कराई जाए एवं जो भी व्यक्ति झूठी एवं फर्जी आपत्तियाँ दर्ज कर रहे हैं, उनके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुए एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।यदि इस विषय में समय रहते उचित कार्यवाही नहीं की जाती है, तो संस्था को विवश होकर न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।आशा है कि आप इस गंभीर विषय पर शीघ्र एवं उचित निर्णय लेकर आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

24 News in India