जलीलपुर ब्लॉक में पंचायतो की स्वयं की आय के स्रोत विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
चांदपुर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की स्वयं की आय के स्त्रोत विषय पर पंचायत सहायक एवं ग्राम सचिवों का दो दिवसीय प्रशिक्षण उपनिदेशक पंचायत मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद के निर्देशन में विकासखण्ड सभागार जलीलपुर में आयोजित किया गया। जिसमे सभी प्रतिभागियों के द्वारा अच्छे सुझाव प्राप्त हुए। कार्यशाला का संचालन करते हुए प्रशिक्षक मौहम्मद वसीम द्वारा फैमिली आईडी बनाने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी। और पंचायती राज अधिनियम 1947 की धारा 37 पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए पंचायतों की आय हेतु कर लगाने के प्रावधानों पर चर्चा की | इसी क्रम में के द्वारा पंचायतों की स्वंय की आय के गैर-कर तरीके जैसे- बाजार का पट्टा ,तालाबों का पट्टा , पार्कों में ओपनें जीम बनाकर , पुस्तकालय कर। प्रशिक्षक जितेन्द्र कुमार के द्वारा जन सेवा केंद्र से शुल्क अथवा फीस,टूरिस्ट टैक्स, प्रशिक्षक ममता ,रजत के द्वारा कूड़ा कचरा प्रबंधन पर सुविधा शुल्क, द्वारा सोलर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन एवं शुल्क अधिरोपण,गौशाला के उत्पादों से आय कर आदि उपायों से पंचायते अपनी स्वयं की आय बढ़ा सकती है और अपनी पंचायतों को स्वलम्बी बना सकती है।प्रशिक्षण में प्रशिक्षक मौहम्मद वसीम, जितेन्द्र कुमार, ममता सैनी,रजत व पंचायत सहायक एवं सचिव मौजूद रहे।
