Type Here to Get Search Results !

18 जनवरी दिन रविवार की सुबह 11 बजे होगा मेढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज का भव्य अन्नकुट महोत्सव

इंदौर,आस्था की सुगंध, परंपरा की मिठास और समाज की एकजुट धड़कनों के बीच मेढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज नए साल में एक ऐसे आयोजन की तैयारी में है, जो केवल उत्सव नहीं बल्कि सामूहिक चेतना और परिवार के मिलन  का उत्सव है। 18 जनवरी, रविवार को शुभ कारज गार्डन, राजीव गांधी चौराहा, चोथराम सब्ज़ी मंडी के समीप, अन्नकुट महोत्सव का भव्य आयोजन समाज के अध्यक्ष मनोज सोनी की अध्यक्षता में संपन्न होगा।यह अन्नकुट केवल अन्न का पर्व नहीं, यह समाज और अपनो का मिलन है। यह वह अवसर है, जहां वर्षों की परंपराएं वर्तमान की चेतना से हाथ मिलाती हैं। अध्यक्ष मनोज सोनी के शब्दों में, यह आयोजन समाज के हर सदस्य को एक सूत्र में पिरोने वाला महायज्ञ है, जिसमें भेदभाव की राख उड़ जाती है और भाईचारे की लौ प्रज्वलित होती है। समाज के सभी वर्ग, सभी पीढ़ियां, एक साथ कदम से कदम मिलाकर इस आयोजन को सफल बनाने में जुटी हैं।अन्नकुट महोत्सव समाज के लिए नई दिशा का दीपक है। जो समाज केअपने पन से रोशन होगा यह वह क्षण है, जबीते कल के अनुभव और आने वाले कल के संकल्प एक ही मंच पर संवाद करते हैं। मनोज सोनी ने विश्वास जताया कि इस महोत्सव के बाद नए वर्ष में आने वाले सभी पर्व समाजजन मिलकर, हर्ष और सौहार्द के साथ मनाएंगे। सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की नई रूपरेखा भी सामूहिक विचार से गढ़ी जाएगी, ताकि समाज की यात्रा और अधिक सुदृढ़ हो सके। इस आयोजन की तैयारी भी स्वयं में एक कथा है। समाज के साथी घर-घर जाकर निमंत्रण दे रहे हैं, शब्दों से अधिक भावनाओं के साथ। सोशल मीडिया के माध्यम से भी हर मन तक संदेश पहुंचाया जा रहा है कि यह उत्सव सबका है, और सबके लिए है। आयोजकों को विश्वास है कि समाजजनों की उपस्थिति इस आयोजन को चार नहीं, अनगिनत चांद लगाएगी। अध्यक्ष मनोज सोनी ने समाज के प्रत्येक बंधु से आत्मीय निवेदन किया है कि 18 जनवरी को इस पावन यज्ञ में सपरिवार पधारें और अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को स्मरणीय बनाया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

24 News in India