जिससे सभी उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकगण एवं अभिभावकों में उत्साह और गर्व की अनुभूति हुई।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई, जिसने संपूर्ण वातावरण को पवित्र और प्रेरणादायक बना दिया। इसके पश्चात बच्चों ने योग नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से योग, अनुशासन और स्वस्थ जीवन के महत्व को सुंदर एवं प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।
देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल करते हुए विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम् प्रस्तुति दी गई। इस प्रस्तुति ने सभी के हृदय में मातृभूमि के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना जागृत कर दी। कार्यक्रम की एक प्रमुख प्रस्तुति भारतीय क्रांतिकारी भगत सिंह पर आधारित नाटक एवं नृत्य प्रस्तुति रही, जिसमें शहीद भगत सिंह के साहस, बलिदान और राष्ट्रप्रेम को अत्यंत प्रभावशाली रूप में दर्शाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमन कुमार सूर्यवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, ईमानदारी और देशसेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी तथा कहा कि आज का विद्यार्थी ही कल का जागरूक और जिम्मेदार नागरिक है। समारोह का समापन राष्ट्र के प्रति निष्ठा, एकता और अखंडता बनाए रखने के संकल्प के साथ हुआ। यह आयोजन सभी के मन में देशप्रेम की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।
