मातृशक्ति ने समाज के समक्ष अपने विचारों का आदान प्रदान कर अपनी शक्ति एकता और संगठन से ही समाज विकासशील हो सकता है का नारा दिया। कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि आज महाकाल की आस्था की पावन नगरी में रीता जुगल सोनी के इस लाजवाब और ऐतिहासिक कार्यक्रम में आकर सम्मान प्यार से दिल बाग बाग हो गया उषा ठाकुर ने कहा कि जब समाज की बागडोर रीता सोनी जैसे कुशल हाथों में हो तो समाज को कोई भी उचाई पर जाने के रोक नहीं सकता है मेरी शुभकामना है रीता सोनी और और उनकी मजबूत और शानदार कार्यकारणी को इनकी मार्गदर्शक समाज के शानदार कार्यक्रम होंगे केबिनेट मंत्री उषा ठाकुर के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारीलाल सोनी , पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र सोनी आशीष कंडेल जुगल सोनी प्रमोद सोनी योगिता सोनी दुर्गा सोनी प्रदेश मिडिया प्रभारी अनुराधा शर्मा, पत्रकार गणेश सोनी आदि की गरिमामई उपस्थिति रही।
उज्जैन महाकाल की पावन धरातल पर कान्हा वाटिका अंकपात मार्ग पर विचार मंच महिला मातृशक्ति कार्यक्रम हुआ आयोजित
उज्जैन महाकाल की पावन धरातल पर कान्हा वाटिका अंकपात मार्ग पर विचार मंच महिला मातृशक्ति कार्यक्रम हुआ आयोजित। संगठन अध्यक्ष रीटा जुगल सोनी के कुशल नेतृत्व मे मातृशक्ति और समाज का अनूठा संगम का महाकुंभ मध्य प्रदेश की हजारो मातृशक्तियों का अंकपात मार्ग उज्जैन पर विशाल मातृशक्ति सम्मेलन एवं शपथ विधि समारोह धार्मिक एवं सामाजिक नवीन विचारों के साथ संपन्न हुआ।
