जेपी पब्लिक स्कूल में युवा दिवस बडे ही उत्साह पूर्वक मनाया गया
धनोरा रोड स्थित चांदपुर के जेपी पब्लिक स्कूल में युवा दिवस बड़ी ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। जेपी पब्लिक स्कूल धनौरा रोड चांदपुर में युवा दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं में राष्ट्र-निर्माण की भावना जागृत करने हेतु लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था “राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका”कक्षा 11 का विषय था," भाषण लेखन प्रतियोगिता"छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में युवाओं के महत्व पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए, जिसमें प्रथम स्थान पर उशबा मोहसिन द्वितीय स्थान पर ज़ारा परवीन तृतीय स्थान पर तस्मिया खानकक्षा 9 का विषय था," अनुच्छेद लेखन प्रतियोगिता"छात्र-छात्राओं ने आज के युवाओं की जिम्मेदारी, ऊर्जा और दृष्टिकोण पर सार्थक अनुच्छेद लिखे,जिसमें प्रथम स्थान पर खतीजा द्वितीय स्थान पर मिश्कात तृतीय स्थान पर वेदांग रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत तोमर ने एवं शिक्षकों ने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।यह कार्यक्रम छात्रों को जिम्मेदार नागरिक और राष्ट्र के भावी नेतृत्वकर्ता बनने हेतु प्रेरित करने में सफल रहा।
