फादरसन पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
फादरसन पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन। फादरसन पब्लिक स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के महत्व और यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित किया गया, जो 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले अभियान का हिस्सा है। अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों में सड़क पर सुरक्षित व्यवहार की समझ विकसित करना तथा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक नागरिक तैयार करना है।कार्यक्रम के दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग, यातायात संकेतों का पालन, ज़ेब्रा क्रॉसिंग का सही उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाने और मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।विद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिवार व समाज को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।
